गुरुवार, 3 जुलाई 2008

हमारी सरकार को महगाई पे लगाम लगानी चाहिए

हमारी सरकार ( केन्द्र एवं राज्य दोनों ) को चाहिए की वो आज की इस बेलगाम महगाई को साथ साथ मिल कर रोक लगानी चाहिए। इस जवलंत समस्या पर कोई राजनीती नही करनी चाहिए। अगर इस देश में गरीबो और माद्यम वर्ग के लोगो को सही तरीके से जीबन यापन करने देना है तो महगाई पर हर हल में रोक लगानी चाहिए। इस महगाई की सबसे बरी मार इन लोगो को झेलनी परती है। और ये जिन्दगी के दौर में पीछे हो जाते है।
एक तरफ़ ये उछाल मारती महगाई और दूसरी तरफ़ बेरोजगारी एवं गरीबी। आप सोच सकते है की ये गरीब किधर जायेगे। इनकी जिन्दगी किस राह पे चलती है ये सोचनी बाते है। इस महगाई के कारन देश के बड़ी आबादी परेशान है। एक तरफ़ आमिर लोग और आमिर होते जा रहे है और गरीब लोग इस महगाई के कारन और गरीब ही नही अपितु मरनासन इस्थिथि में पहुच रहे है।

अत: हमारी सरकार और देश के जिमेबर नागरिको को इस महगाई पे लगाम लगानी चाहिए ताकि देश की गरीब जनता कम से कम दो बकत की रोटी चैन से खा सके। हमारी सरकार से अपील है की पे दलगत भावना से ऊपर उठ कर देशहितमें विचार कर इस समस्या को समाप्त करने की दिशा में आवस्यक कदम उठाये।
इस महगाई के मर को कम करने के लिए हमारे पास कुछ आसन से रस्ते है जैसे हम आपनी आमदनी का कुछ भाग बराबर बचत करे। हम खाद

कोई टिप्पणी नहीं: